यह रेंडर्स Equal नामक टिप्सटर ने टेलीग्राम पर लीक किए हैं, जिसके साथ फोन के कॉन्फिग्रेशन की जानकारी भी दी गई है। टिप्सटर के अनुसार, फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में आएगा। रेंडर में Mi 10T Pro स्मार्टफोन होल-पंच कटआउट के साथ दिखा है, जो कि स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित है। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा।
टिप्सटर ने मी 10टी प्रो स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में साझा किया है, वो हैं ब्लैक, ग्रे, लाइट ब्लू और सिल्वर।
आपको बता दें, मी 10टी प्रो स्मार्टफोन इससे पहले भी ऑनलाइन लीक हो चुका है, जिसमें फोन का ग्रे बैक पैनल देखने को मिला था। इस फोन का मॉडल नंबर M2007J3SG होगा और इसमें 5,000 एमएएच बैटरी और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 1 सितंबर को शाओमी ने टीज़ करते हुए मी 10 सीरीज़ स्मार्टफोन के आने की जानकारी दी थी। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर महीने में Xiaomi अपनी इस सीरीज़ का नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यही नहीं, कंपनी ने यह भी बताया कि नए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज़ का नया प्रोसेसर होगा, जो स्नैपड्रैगन 775 या फिर स्नैपड्रैगन 775जी प्रोसेसर हो सकता है।