Vivo Thailand के द्वारा किए गए ट्वीटस के अनुसार, यह फोन थाईलैंड में 21 सितंबर को लॉन्च किए जाएंगे। वहीं, पुरानी रिपोर्ट में जानकारी मिल चुकी है कि Vivo V20 SE स्मार्टफोन मलेशिया में 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा भारत में Vivo V20 सीरीज़ के स्मार्टफोन अक्टूबर मे दशहरा से ठीक पहले लॉन्च किए जा सकते हैं।
कंपनी द्वारा किए ट्वीट में पुष्टि की गई है कि यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। वहीं एक जाने-माने टिप्सटर the_tech_guy ने ट्वीट करते हुए इन फोन के कथित स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया है।
Vivo V20 SE specifications (expected)
वीवो वी20 एसई फोन ग्रेविटी ब्लैक और ऑक्सिज़न ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है। इस फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.12 प्रतिशत और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही बताया गया है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा।
Vivo V20 SE
Specifications :
◾6.44 inches FHD+ amoled display
◾Qualcomm Snapdragon 665 SoC
◾(48MP+8MP+2MP) triple rear cameras and 32MP front camera
◾(8GB+128GB) storage variant
◾4100mAh battery with 33W charging pic.twitter.com/upIxwHenib— the_tech_guy (@_the_tech_guy) September 16, 2020
फोटोग्राफी के लिए वीवो वी20 एसई फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसकेसाथ 8 मेगापिकक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 4,100 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फ्लैश चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी दी जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित FunTouch OS 11 पर काम करेगा।
Vivo V20 specifications (expected)
वीवो वी20 को लेकर बताया गया है कि यह फोन 6.44 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। इसके अलावा फोन आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.12 प्रतिशत और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। साथ ही बताया गया है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फ्लैश चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसके अलावा फोन में मिडनाइट जैज़ और सनसेट मेलोडी कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे।
Vivo V20
Specifications :
◾6.44 inches FHD+ amoled display
◾ Qualcomm Snapdragon 720G SoC
◾(64MP+8MP+2MP) triple rear cameras and 44MP front camera
◾8GB+128GB storage variant
◾4000mAh battery with 33W charging pic.twitter.com/VmA7ubq3hZ— the_tech_guy (@_the_tech_guy) September 16, 2020
वीवो वी20 में भी ठीक वैसा ही ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है, जैसा हमने Vivo X50 Pro में देखा था। हालांकि, यह साल नहीं है कि एक्स50 प्रो की तरह यह फोन भी गिम्बल स्टेब्लाइज़ेशन मॉड्यूल के साथ आएगा या नहीं। इस फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, वीवो वी20 भारतीय वर्ज़न में दो सेल्फी कैमरा के लिए डुअल होल-पंच कटआउट दिया जाएगा।
Vivo V20 Pro specifications (expected)
Gizmochina की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो वी20 प्रो फोन Vivo S7 5G का रीब्रांड वर्ज़न होगा। यह फोन फुल-एचडी+ 6.44 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं इसमें डुअल सेल्फी कैमरा के लिए वाइड नॉच दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा।
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर 4,000 एमएएच बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस होगा।