कश्मीर(Kashmir) में इन दिनों जमकर बर्फबारी(Heavy Snowfall) हो रही है. कश्मीर की घाटियां बर्फ से लद गई हैं. भारी बर्फबारी के बीच श्रीनगर(Srinagar ) में एक मकान भरभराकर गिर गया. मकान गिरने(House collapse) की ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गईं. जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी के बाद वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. कश्मीर में शीतलहर और तेज हो गई तथा समूची घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है.
Source link