- Hindi News
- National
- RSS Ideologue MG Vaidya Dead Due To Coronavirus Nitin Gadkari Paid Tribute
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नागपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एमजी वैद्य RSS के कई सालों तक प्रवक्ता रहे। इसके अलावा वे कई दूसरे अहम पदों पर भी रहे। (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारक और पहले आधिकारिक प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का शनिवार को 97 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे और निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
कोरोना से ठीक हो चुके थे
उनके पोते विष्णु वैद्य ने बताया कि उनका निधन शनिवार दोपहर 3:35 बजे हुआ। वे कोरोना से संक्रमित भी हुए थे, लेकिन इससे उबर चुके थे। शुक्रवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ी और उनका निधन हो गया।
वैद्य संस्कृत के लेक्चरर भी थे
एमजी वैद्य RSS के कई सालों तक प्रवक्ता रहे और कई दूसरे अहम पदों पर भी रहे। वे लंबे समय तक एक क्रिशचियन कॉलेज में संस्कृत के लेक्चरर भी थे। उन्हें अपनी बेबाकी के लिए जाना था। अटल बिहारी बाजपेई की सरकार के दौरान उन्होंने कई बार केंद्र पर सवाल भी उठाए थे।