PUBG Mobile India भारत में अगले साल मार्च से पहले लॉन्च नहीं होगा। गेम कंपनी के एक अधिकारी ने InsideSport को दिए एक बयान में इस बात की जानकारी दी। अधिकारी का कहना है (अनुवादित) “PUBG द्वारा हर प्रयास सही तरीके से किए गए थे, लेकिन स्थिति कुछ ऐसी बन गई कि इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही है। हमें भारत में अगले कुछ महीनों तक (कम से कम मार्च 2021 से पहले) PUBG Mobile India की वापसी की उम्मीद नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सभी को इस सच्चाई को मानना पड़ेगा।”
बता दें कि पिछले हफ्ते पता चला था कि PUBG Mobile India को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा लॉन्च की अनुमति नहीं दी गई। यह फैसला मंत्रालय द्वारा दो अलग-अलग आरटीआई आवेदनों के जवाब में सुनाया गया था। पिछले महीने, PUBG Corporation ने भारत के लिए विकसित खास पबजी मोबाइल इंडिया गेम के जल्द रिलीज़ होने की घोषणा की थी। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने सितंबर में सरकार द्वारा प्रतिबंधित मोबाइल बैटल रोयाल गेम को भारत में दोबारा एक नए रूप में लाने के लिए देश में 100 मिलियन डॉलर (लगभग 734 करोड़ रुपये) के निवेश का वादा भी किया था।
सितंबर में PUBG Mobile के बैन होने के बाद PUBG Corporation ने मोबाइल वर्ज़न को संभाल रही गेम कंपनी Tencent Games से गेम के सभी अधिकार वापस ले लिए थे और भारत में एक नई कंपनी PUBG Mobile India के नाम से रजिस्टर की थी। इसके बाद गेम की घोषणा के साथ टीज़र भी साझा किए गए, लेकिन सरकार के सख्त नीतियों के चलते गेम के लॉन्च में अभी भी रुकावटे कम होती नज़र नहीं आ रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।