टिपस्टर देबयान रॉय के दावों के अनुसार, पोको एक्स3 को 22 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। रॉय यह भी दावा करता है कि फोन की कीमत 18,999 रुपये या 19,999 रुपये होगी और इस बात पर भी ज़ोर दिया गया है कि संभावना है कि कीमत 19,999 रुपये रखी जाए। यूरोप में, पिछले हफ्ते Poco X3 NFC (ग्लोबल) को लॉन्च किया गया था। इसके 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 229 यूरो (लगभग 19,900 रुपये) और 269 यूरो (लगभग 23,400 रुपये) रखी गई है।
???? Exclusive ????
Totally ,Totally & Totally CONFIRMED-
#PocoX3 will launch in India ???????? on September 22????????The Indian ???????? Variant of Poco X3 will have a little bit bigger????
Poco X3 price in ???????? – either Rs 18,999 or Rs 19,999
(Rs 19,999 has better chance)????Feel free to ReTweet pic.twitter.com/WwTnXYFgKW
— Gadgetsdata(Debayan Roy) (@Gadgetsdata) September 14, 2020
हाल ही में, पोको इंडिया के महाप्रबंधक सी मनमोहन ने ट्विटर पर संकेत दिया था कि फोन को भारत में 20,000 + टैक्सेस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा, रॉय का दावा है कि भारतीय वेरिएंट में ग्लोबल वेरिएंट की तुलना में थोड़ी बड़ी बैटरी होगी। Poco X3 NFC ग्लोबल वेरिएंट में 5,160mAh की बैटरी है।
हाल ही में जानकारी लीक हुई थी कि पोको एक्स3 के इंडियन वेरिएंट में 8 जीबी रैम दी जाएगी। फोन को गीकबेंच साइट पर 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट भी किया जा चुका है।
Poco X3 NFC global variant specifications
फोन के ग्लोबल वेरिएंट की बात की जाए तो डुअल-सिम पोको एक्स3 एनएफसी हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम मौज़ूद हैं।
Poco X3 NFC में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX682 सेंसर है। इसके साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। आगे की तरफ होल पंच कट आउट है जिसमें 20 मेगापिक्सल के सेंसर को जगह मिलेगी।
Poco X3 NFC की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4जी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 5,160 एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।