शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 70 रन की पारी खेली थी (फोटो क्रेडिट: RealShubmanGill)
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अबु धाबी में नाबाद 70 रन की पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी
- News18Hindi
- Last Updated:
September 28, 2020, 5:55 PM IST
युवराज ने गिल की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि मिस्टर गिल अच्छा बल्ला है. यह किसका है. इस सवाल पर गिल ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि आप बताए पाजी. गिल के इस जवाब से माना जा रहा है कि वह जिस बल्ले से खेल रहे हैं, वह युवराज का है.
शुभमन गिल ने खेली नाबाद पारी 26 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो ओवर पहले ही तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें:
राहुल तेवतिया के लिए राजस्थान रॉयल्स ने बदल दिया अपने ट्विटर अकाउंट का बायो, जानिए क्या खास लिखा
IPL 2020: अपनी तूफानी पारी पर बोले राहुल तेवतिया- मेरी जिंदगी की सबसे खराब 20 गेंदें
केकेआर ने 7 विकेट के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया. गिल ने 62 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 70 रन की आतिशी पारी खेली. उनके अलावा नीतीश राणा ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए. जबकि ऑयन मॉर्गन ने नाबाद 42 रन बनाए. जबकि हैदराबाद की बात करें तो मनीष पांडे के अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया. पांडे ने 38 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने 36 रन का योगदान जरूर दिया, मगर कोई और साथ न मिलने के कारण हैदराबाद की पारी 142 रनों तक ही पहुंच पाई.