IPL 2020: मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं अनमोलप्रीत सिंह
IPL 2020: पंजाब के टैलेंटेड बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) मुंबई इंडियंस टीम में हैं. इस युवा बल्लेबाज में जबर्दस्त टैलेंट है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 18, 2020, 6:16 AM IST
अनमोलप्रीत हैं पंजाब के सुपरस्टार!
जिस तरह छोटी सी उम्र में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पंजाब में अपना एक बड़ा नाम बना लिया था ठीक वैसे ही अनमोलप्रीत सिंह भी हैं. पंजाब का ये बल्लेबाज पंजाब के सबसै टैलेंटेड खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. अनमोल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44.50 की औसत से 1691 रन ठोके हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में भी अनमोलप्रीत के बल्ले से 40.19 के औसत से 1045 रन निकले हैं. टी20 फॉर्मेट में जरूर अनमोलप्रीत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन वो बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज हैं.
IPL 2020 Schedule: जानिए आईपीएल का पूरा कार्यक्रम, Live Streaming और टीमों के बारे में
अनमोलप्रीत सिंह ने कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरा शतक ठोक सनसनी मचा दी थी. ऐसा ही कारनामा युवराज सिंह ने भी बिहार के खिलाफ किया था. अनमोलप्रीत सिंह ने इसके बाद साल 2015 में अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला. साल 2017-18 रणजी सीजन में अपने दूसरी ही मुकाबले में अनमोलप्रीत ने शतक ठोका था और उसके बाद अपने तीसरे मैच में अनमोल ने दोहरा शतक ठोका. पांच मैचों में अनमोलप्रीत सिंह ने 753 रन कूट डाले, जिसके बाद उनका कद पंजाब क्रिकेट में काफी बढ़ गया. बता दें अनमोलप्रीत सिंह का पूरा परिवार स्पोर्ट्स में रहा है. अनमोल के पिता हैंडबॉल में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. भाई जीवनजोत सिंह भी आईपीएल का हिस्सा हैं. अनमोलप्रीत उन्हीं के नक्शेकदमों पर चलकर आईपीएल तक पहुंचे. अब बस उन्हें एक अदद मौके का इंतजार है.