IPL 2020: रोहित शर्मा को ही ओपनिंग पर उतारेगी मुंबई इंडिंयस
चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ओपनिंग पर ही उतारेगी, इस साल क्रिस लिन को भी टीम में किया है शामिल
- News18Hindi
- Last Updated:
September 17, 2020, 7:19 PM IST
क्रिस लिन नहीं करेंगे ओपनिंग?
आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को भी अपनी टीम में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज विस्फोटक ओपनिंग के लिए जाना जाता है लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें बतौर ओपनर इस्तेमाल नहीं करेगी. लिन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है. जयवर्धने ने अबु धाबी में एक ऑनलाइन सम्मेलन में कहा, ‘लिन अच्छे विकल्प हैं, लेकिन रोहित और डीकॉक की जोड़ी ने पिछले सीजन में हमारे लिए बेहतरीन काम किया था. ये दोनों बल्लेबाज एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं, दोनों ही खिलाड़ी अनुभवी हैं और अच्छे कप्तान भी हैं. इसलिए हम ऐसा कुछ क्यों करेंगे कि अच्छी चीज टूट जाए. हम उन्हें के साथ जारी रखेंगे.’
रोहित शर्मा ने भी कहा कि उन्हें टॉप ऑर्डर में खेलना पसंद है लेकिन टीम की जरूरत के मुताबिक वो दूसरे विकल्प भी खुले रखेंगे. रोहित ने कहा, ‘पिछले सीजन में मैंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पारी की शुरुआत की थी और इस बार भी यह जारी रहेगा. वहीं टीम की जरूरत के हिसाब से मैं अन्य विकल्प भी खुले रखूंगा. टीम जो करना चाहेगी मैं उससे खुश हूं. हालांकि टीम में दूसरे ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक होंगे और ये तय है.’
I will continue to open the innings for @mipaltan in the #Dream11IPL: MI captain @ImRo45 🗣️👍 pic.twitter.com/Mx5yEhtaeN
— IndianPremierLeague (@IPL) September 17, 2020
IPL 2020 Schedule: जानिए आईपीएल का पूरा कार्यक्रम, Live Streaming और टीमों के बारे में
रोहित-डीकॉक ने ठोके थे 565 रन
बता दें आईपीएल 2019 में रोहित और डीकॉक की जोड़ी हिट रही थी. दोनों ने मुंबई के 16 मैचों में से 15 मैचों में पारी की शुरुआत की थी और इस जोड़ी ने 37.66 की औसत से565 रन बनाए थे. इसमें पांच अर्धशतकीय साझेदारियां भी शामिल थी. बता दें मुंबई इंडियंस को अपने अभियान का आगाज 19 सितंबर से करना है. पहला मुकाबला तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से अबु धाबी में है.