यूएई में अभ्यास के बाद युजवेंद्र चहल (फाइल फोटो)
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ यूएई में जमकर पसीना बहा रहे हैं. चहल ने कहा कि लंबे समय बाद गेंदबाजी करते हुए उन्हें थोड़ा अजीब लगा था.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 9, 2020, 11:11 AM IST
लंबे समय तक घर में कैद रहने के कारण चहल को मैदान पर वापसी करने में थोड़ी परेशानी भी हुई. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए चहल ने बताया कि उन्हें महसूस हुआ कि वे अपना बॉलिंग रन अप भूल गए थे. लॉकडाउन के दौरान गेंदबाजी प्रभावित होने पर चहल ने कहा कि लंबे समय बाद गेंदबाजी के लिए जाने पर उन्हें अजीब लगा .
ज्यादा खराब नहीं हुई चीजें
चहल ने कहा कि लंबे समय बाद जब मैं गेंदबाजी करने गया तो मुझे अजीब लगा. मैंने कुल चार से पांच ओवर फेंके. कभी कभी ऐसा भी महसूस हुआ कि मैं अपना बॉलिंग रन अप भूल गया हूं, मगर किस्मत से चीजें मेरे लिए बहुत खराब नहीं हुई.यह भी पढ़ें:
IPL 2020: 19 सितंबर से आईपीएल नहीं खेलेंगे ये 20 स्टार क्रिकेटर, ये है वजह
CPL 2020: 27 गेंदों पर इस टीम में जीता मैच, टूटा मुंबई इंडियंस का 12 साल पुराना रिकॉर्ड
ध्यान हटाने के लिए करते थे टिकटॉक जैसे एप का इस्तेमाल
चीनी एप टिकटॉक के बैन होने से खुद पर पड़े प्रभाव पर चहल ने कहा कि कोविड का समय बहुत अजीब था. हर कोई चिंता में था. घर पर भी हम लोग कोविड के बारे में चर्चा नहीं करते थे और इन सब बातों पर से ध्यान हटाने के लिए टिकटॉक तरह की एक्टिविटी करते रहते थे. मजे के लिए यह सिर्फ टाइम पास था. लॉकडाउन के दौरान मैं घर पर पूरी तरह से फ्री था और करने के लिए कुछ भी नहीं था. इसीलिए परिवार भी इसमें शामिल हो गया.