राजस्थान रॉयल्स की टीम के मेनटॉर शेन वॉर्न हैं
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अब तक केवल एक ही बार खिताब जीत पाई है जिसे 12 साल हो चुके हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
September 16, 2020, 12:10 PM IST
राजस्थान ने स्वीकार किया चैलेंज
स्कॉट ने ट्वीट करके कहा था कि उनके मुताबिक लीग राउंड के अंत में दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर रहेगी वहीं राजस्थान आखिरी स्थान पर रहेगी. प्लेऑफ के लिए उन्होंने दिल्ली के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को चुना. उनके इस ट्वीट के बाद राजस्थान रॉयल्स ने जवाब दिया. राजस्थान ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘हम अभी के लिए इस ट्वीट को सेव कर रहे हैं.’ इसके साथ ही राजस्थान ने चैलेंज स्वीकार कर लिया की वह लीग राउंड में अंत में नहीं रहेंगे.
स्कॉट ने फिर किया पलटवार
ट्विटर पर यह बातचीत यही खत्म नहीं हुई. स्कॉट ने आगे लिखा, ‘मजा आ गया, मुझे बहुत अच्छा लगेगा कि अगर आप मुझे गलत साबित करेंगे, पर आपके पास मेरा साथी इश सोढ़ी है जो आपकी मदद करेगा, उनके बिना आपको बैक नहीं कर सकता.’ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल का पहला सीजन था. हालांकि इसके बाद से उसके प्रदर्शन में गिरावट आई. इस साल टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उतरेगी जिसमें जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं.