ये हैं आईपीएल के 5 यादगार लम्हें
खून से लथपथ शेन वॉटसन की खेली गई आतिशी पारी हो या फिर अपनी टीम के लिए ट्रेनों में भरकर फैंस का दूसरे शहर पहुंचना हो. ये कुछ ऐसे पल हैं, जो आईपीएल (IPL ) के इतिहास में हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गए हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
September 11, 2020, 9:04 PM IST
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि इस बार आईपीएल कोरोना (Coronavirus) के कारण खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे. जीत का जश्न नहीं मना पाएंगे. आईपीएल के इतिहास में यह सब कुछ पहली और शायद आखिरी बार होगा और यह भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. वैसे आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे यादगार लम्हें हैं, जिसे शायद ही कभी कोई भूला पाए या फिर कभी देखने को मिले.
ट्रेनों में भरकर पुणे पहुंचे फैंस
आईपीएल के इतिहास में यह एक अलग ही तरह का पल था, जब किसी टीम के फैंस ट्रेनों में भरकर दूसरे शहर पहुंचे. निलंबन के बाद 2018 में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को ऐसे ही फैंस मिले. फैंस अपनी टीम को फिर से मैदान पर देखने के लिए उत्साहित थे, मगर टीम के बाकी बचे हुए मैच पुणे में शिफ्ट हो गए, बस फिर क्या था फैंस भी ट्रेनों में भरकर पुणे पहुंचने लगे. स्टेशन पीले रंग में रंग गया. हर किसी के लिए यह अलग तरह का अनुभव था. चेन्नई ने भी फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीतकर अपने फैंस को तोहफा दिया.
ट्रेनों में भरकर पुणे पहुंचे फैंस