India vs Australia (Ind vs Aus) 3rd Test Live Cricket Score Streaming Online: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार (7 जनवरी) से शुरू हुआ। मैच का 8वां ओवर फेंका जा रहा था तभी बारिश आ गई। इस कारण फिलहाल खेल रुका है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर ल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच से विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। नवदीप सैनी ने भी इसी मुकाबले से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। दोनों टीमें सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने डेविड वार्नर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। वार्नर ने चोट के बाद इस मैच से वापसी की थी, लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं रहे।
वार्नर पांच रन ही बना पाए। जब ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा उस समय उसका स्कोर सिर्फ 6 रन था। डेविड वार्नर की जगह मार्नस लाबुशने क्रीज पर आए। दूसरे छोर पर विल वुकोवस्की हैं।
Australia v India Test Series 2020/2021
3rd Test, SCG, Sydney, 06 Jan, 2021
BatsmenRB
Will Pucovski14 29
Marnus Labuschagne2 6
BowlersORWKT
Jasprit Bumrah4.0 7 0
Mohammed Siraj3.1 14 1