Happy Birthday: 49 साल के हुए न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज नाथन एस्टल
न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर नाथन एस्टल (Nathane Astle) का 49वां जन्मदिन
- News18Hindi
- Last Updated:
September 15, 2020, 7:25 AM IST
नाथन एस्टल का करियर
नाथन एस्टल रिटायरमेंट के बाद क्या करते हैं, ये आगे पढ़िए लेकिन पहले जानिए कि आखिर इस कीवी बल्लेबाज का नाम इतनी इज्जत से क्यों लिया जाता है. दाएं हाथ के एस्टल ने अपने करियर में 81 टेस्ट मैचों में 37 से ज्यादा की औसत से 4702 रन बनाए. एस्टल ने 11 टेस्ट शतक ठोके. एस्टल ने 223 वनडे मैचों में भी 34.92 की औसत से 7090 रन बनाए. वनडे में एस्टल ने 16 शतक जमाए. एस्टल ने न्यूजीलैंड के लिए 4 टी20 मैच भी खेले. बता दें एस्टल अच्छे गेंदबाज भी थे और उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 99 विकेट चटकाए.
नाथन एस्टल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपको बता दें नाथन एस्टल के नाम सबसे तेज दोहरा शतक जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. नाथन एस्टल का ये रिकॉर्ड पिछले 18 सालों से कायम है. 16 मार्च, 2002 को एस्टल (Nathan Astle) ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में तूफानी दोहरा शतक जड़ा था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 153 गेंदों में दोहरा शतक जमाकर सभी को हैरान कर दिया था. एस्टल ने इंग्लैंड के खिलाफ 168 गेंदों में 222 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
दिल्ली कैपिटल्स के हर्षल पटेल बोले- इस बार घर का फायदा नहीं, अलग पिच पर खेलना मुश्किल
IPL 2020: पिता हैं पंजाब पुलिस में ड्राइवर, बेटा आईपीएल में गरजने को तैयार
रिटायरमेंट के बाद बने कार रेस
आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट खिलाड़ी अपनी एकेडमी खोलते हैं, या फिर वो कोचिंग, अंपायरिंग और कमेंट्री के क्षेत्र में दिखाई देते हैं. लेकिन नाथन एस्टल संन्यास के बाद कार रेसर बन गए. आपको बता दें एस्टल अब मॉडिफाइड कार रेसिंग करते हैं. यही एस्टल की कमाई का जरिया भी है. मॉडिफाइड कार रेसिंग के दौरान कई बार कार पलटती है. जिससे कार ड्राइवर की जान भी जा सकती है. लेकिन रोमांच से भरपूर ये खेल एस्टल को भाता है और शायद इसीलिए वो इसमें इतना रमे हुए हैं.