Happiest Minds Technologies IPO की शानदार लिस्टिंग
आईटी सर्विस प्रोवाइडर हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी के आईपीओ (Happiest Minds Technologies IPO) की शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर 111 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यानी निवेशकों के एक हफ्ते में पैसे डबल हो गए.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 17, 2020, 11:55 AM IST
शानदार लिस्टिंग, निवेशकों के हफ्तेभर में पैसे हुए डबल- हैपिएस्ट माइंड्स की शानदार लिस्टिंग से निवेशकों के चेहरें खिल गए है. एक हफ्ते में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. मान लीजिए अगर किसी निवेशक ने आईपीओ में पैसा लगाया होता और उसे 100 शेयर मिलते है. उनकी कीमत (166 (शेयर का इश्यू प्राइस) X100 (कुल शेयर)) 16,600 रुपये होती है. वहीं, अब लिस्टिंग के बाद शेयर का भाव 351 रुपये हो गया है. इस लिहाज से 16,600 रुपये का निवेश बढ़कर 35,100 रुपये पर पहुंच गया है.
अब क्या करें निवेशक- एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि वैल्यूएशंस के लिहाज से महंगा हो जाएगा. लेकिन, पॉजिटिव रहिए. सिर्फ इसी IPO में पैसा नहीं बनना है. आने वाले दिनों में अच्छे मौके आएंगे. कई कंपनियों के IPO रेस में हैं. शॉर्ट टर्म निवेशक ₹250 का स्टॉपलॉस लगाएं और निकल जाएं. लगातार अपने स्टॉपलॉस को ट्रेल करते रहो. वहीं, लॉन्ग टर्म निवेशक बने रहें.
Happiest Minds Technologies के शेयर लिस्टिंग के बारे में जानिए
151 गुना सब्सक्राइब हुआ था इश्यू- आईटी सर्विसेज कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) के 700 करोड़ रुपये के आईपीओ को 151 गुना बोलियां मिली थी. इस आईपीओ में 351 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी, जबकि सिर्फ 2.33 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगों ने फाउंडर अशोक सूता की विश्वसनीयता पर दाव खेला. निवेशकों को अशोक सूता पर पूरा भरोसा है.
क्या करती है कंपनी-हैप्पीएस्ट माइंड के ही अनुसार, इसका 97 फीसदी रेवेन्यू डिजिटल कारोबार से आता है, जो इंफोसिस, माइंडट्री और कॉग्निजेंट जैसी कई कंपनियों की तुलना में काफी अधिक है. इन कंपनियों ने औसत डिजिटल रेवेन्यू 40-50 फीसदी होता है. यह डिजिटल बिजनेस सर्विसेज, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट व सुरक्षा सेवाओं की पेशकश करती है.