CPL 2020, Semi-Final: ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने दी जमैका को मात
Caribbean Premier League 2020: सेमीफाइनल मैच में जमैका तहलावाज को ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 8, 2020, 11:25 PM IST
नाइट राइडर्स की बेहतरीन गेंदबाजी
ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान का ये फैसला उसके गेंदबाजों ने सही साबित किया. जमैका के पहले 3 बल्लेबाज तीन ओवरों में ही आउट हो गए. ब्लैकवुड पहले ओवर की चौथी गेंद पर अकील हुसैन का शिकार हुए. अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स भी 2 रन पर आउट हो गए. मुजीब उर रहमान भी खाता नहीं खोल सके. पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली भी 4 रन बनाकर निपट गए. इसके बाद बॉनर और पावेल ने जमैका की पारी किसी तरह संभाली और दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई.
11 out of 11 for @TKRiders! CPL 2020 Finalists! #CPL20 #CricketPlayedLouder #RoadToTheFinal pic.twitter.com/Ax7sYcxM8c
— CPL T20 (@CPL) September 8, 2020
इस साझेदारी को लेग स्पिनर फवाद अहमद ने तोड़ा. उन्होंने बॉनर को 41 रन पर बोल्ड किया. जमैका को सबसे बड़ा झटका आंद्रे रसेल के विकेट के तौर पर लगा. रसेल सुनील नरेन के ओवर में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. अंपायर का ये फैसला विवादित था क्योंकि रसेल के बल्ले से गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ था और फिर भी उन्हें कैच आउट दिया गया. रसेल के आउट होते ही जमैका के बड़े स्कोर तक पहुंचने की आस खत्म हो गई और टीम 20 ओवर में सिर्फ 107 रन बना सकी.
IPL 2020: 150-160 रन बनाकर ही मैच जीत जाएगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर!
लेंडल सिमंस की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर सुनील नरेन दूसरे ही ओवर में 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए. हालांकि इसके बाद लेंडल सिमंस और टियोन वेबस्टर ने नाबाद 97 रनों की साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिला दी. सिमंस ने 44 गेंदों में 54 और वेबस्टर ने 43 गेंदों में 44 रन बनाए.