बिग बॉस 14 (बिग बॉस 14) के घर में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। कभी चार कंटेस्टेंट्स अपनी चैन की नींद को लेकर परेशान दिखते है, तो कभी अर्शी खान (अर्शी खान) और राखी सावंत (राखी सावंत) अपने झगड़ों को लेकर सभी घरवाले को लेकर परेशानियां नजर आने लगती है। हाल ही में बिग बॉस 14 के घर से अली गोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें अली गोनी (एली गोनी) काफी फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रही है। फैंस इस फोटो को देखने के बाद ये अनुमान लगा रहे हैं कि जैस्मिन भसीन घर से बेगर होगी।
अभी @AlyGoni से बात करने के लिए 10 मिनट का समय मिलता है @IlhamGoni वह अभी वीडियो कॉल पर है pic.twitter.com/8ATydRyMr8
– द खबरी (@TheRealKhabri) 6 जनवरी, 2021
बिग बॉस के घर में ये चार कंटेस्टेंट्स चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं। ये चार लोग नहीं और नहीं बल्कि जैस्मिन भसीन, अली गोनी (एली गोनी), अभिनव शुक्ला (अभिनव शुक्ला) और रुबीना दिलाइक (रुबीना दिलिक) है। आपको बता दें, घर का नियम तोड़ने को लेकर बिग बॉस ने इन चारों कंटेस्टेंट को इस सप्ताह घर से बेगर होने के लिए नॉमिनेटेड किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह सलमान खान (सलमान खान) के शो से जैस्मिन भसीन का पत्ता कट सकता है। जैस्मिन भसीन को सबसे कम वोट मिलने को लेकर इस सप्ताह जैस्मिन इस शो को अलविदा कह सकते हैं।
#NikkiTamboli उसकी माँ से मिलने के लिए 8 मिनट का समय मिला
अभिनव को मिलने में 9 मिनट लगे #ShilpaAgnihotri pic.twitter.com/xpVU2Fdnmg– द खबरी (@TheRealKhabri) 6 जनवरी, 2021
बिग बॉस के अपकमिंग नंबर में सभी कंटेस्टेंट्स के होमवेल एक-एक करके घर में एंट्री मारेंगे। जिसे देखकर सभी घरवाले काफी इमोशनल होते दिखाई देंगे। अभिनव शुक्ला से मिलने शिल्पा अग्निहोत्री के घर के अंदर एंट्री करेंगी। वहीं अली गोनी की उनकी बहन इल्म गोनी वीडियो कॉल के जरिए उनसे बातें करती है जिसे देख अली गोनी फूट-फूटकर रोना शुरु करते हैं।