नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. 17 सितंबर को देश के कई जाने माने लोगों ने देश के प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उनका जवाब देते हुए कहा है कि वह एक बेहतरीन पिता साबित होंगे.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.’
Wishing a very Happy birthday to our honorable Prime Minister Shri Narendra Modi ji. ????????@narendramodi @PMOIndia ????????
— Virat Kohli (@imVkohli) September 17, 2020
वहीं सोशल मीडिया पर दी गई इस बधाई संदेश का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विराट और अनुष्का शर्मा दोनों को धन्यवाद दिया है. इसी के साथ ही उन्होंने लिखा है कि उन्हें लगता है कि वह दोनों ही एक अच्छे माता-पिता साबित होंगे.’
Thank you @imVkohli! I would also like to congratulate @AnushkaSharma and you. I am sure you will be amazing parents! https://t.co/6IsTEGOhAS
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
बता दें कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने बेबी बंप को सबके सामने शेयर किया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘ जीवन रचने के अनुभव से ज्यादा वास्तविक और विनम्र कुछ भी नहीं है. जब यह आपके नियंत्रण में नहीं है तो वास्तव में फिर आपके नियंत्रण में क्या है?’’ इसके साथ ही विराट ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘‘मेरी पूरी दुनिया एक फ्रेम में.’’
विराट कोहली इस समय IPL 2020 में शामिल होने के लिए यूएई में मौजूद हैं. इस साल कोरोना संक्रमण के कारण IPL का आयोजन यूएई में हो रहा है. एस साल IPL का आयोजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. विराट कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम की कप्तानी करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
भारतीय वकील या क्वींस काउंसल को पाक में जाधव का प्रतिनिधित्व करना चाहिए: विदेश मंत्रालय