यूपी बोर्ड ने 2020 के हाईस्कूल और इंटरमीडिए कंपार्टमेंट परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
यूपी बोर्ड (UP Board) ने साथ ही सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 15, 2020, 8:23 PM IST
एक दिन पहले सैनेटाइज होंगे परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने ये जानकारी दी है. बोर्ड के अनुसार जिला मुख्यालयों पर डीआईओएस द्वारा तय परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं होंगी. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा. बोर्ड का निर्देश है कि परीक्षा केंद्रों को एक दिन पहले सैनेटाइज कराया जाएगा.
मास्क पहनना अनिवार्यवहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहन कर आना अनिवार्य रहेगा. बोर्ड का सख्त निर्देश है कि जिन परीक्षार्थियों के पास मास्क नहीं होगा डीआईओएस उन्हें मास्क उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षक व अन्य कर्मचारी भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे.

यूपी बोर्ड ने जारी किया कार्यक्रम
कोरोना के लक्षण वाले परीक्षार्थी अलग बैठेंगे
वहीं कोविड-19 लक्षण वाले परीक्षार्थियों को अलग कक्ष में बैठाया जाएगा. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी मोबाइल समेत किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जायेंगे. कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा में कक्षों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहेंगे.

यूपी बोर्ड ने जारी किया कार्यक्रम
यहां मिलेगा प्रवेश पत्र
निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षार्थी वेबसाइट www.upmsp.edu.in अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर या पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकेगा. सचिव ने कहा कि सभी जिला विद्यालय निरीक्षक परिषद मुख्यालय को इस आशय का प्रमाणपत्र 18 सितंबर तक अवश्य भेज दें.