यहां से खरीदें Phone से भी कम दाम में Pulsar, Splendor, Starcity जैसी बाइक्स
अगर आप बाइक खरीदने (Planing to Buy Bike) की सोच रहे हैं, तो ये बाइक आपको स्मार्टफ़ोन के दाम से भी कम रुपयों में मिल जाएगी. जानिए कहां से खरीद सकते हैं ये बाइक्स..
- News18Hindi
- Last Updated:
September 19, 2020, 5:51 AM IST
Bajaj Pulsar: बजाज ऑटो की मशहूर बाइक पल्सर 180 इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2011 का मॉडल है और अब तक 61,969 किलोमीटर तक चल चुकी है. इस बाइक को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 14,617 रुपये तय की गई है.
Hero Splendor Plus: बेस्ट सेलिंग बाइक Splendor भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2006 का मॉडल है और अब तक यह बाइक 25,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. इस बाइक को इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. इसकी कीमत महज 14,000 रुपये तय की गई है.
TVS Star City: टीवीएस मोटर्स की स्टार सिटी भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2007 का मॉडल है और अब तक यह बाइक 47,700 किलोमीटर तक चल चुकी है. इस बाइक को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. इस बाइक की कीमत महज 13,000 रुपये तय की गई है.नोट: यहां पर बाइक्स के बारे मे जो भी बातें बताई गई हैं वो Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है. पुराने वाहन खरीदने से पहले उनके कंडीशन और दस्तावेजों की पूरी जांच करना बेहद ही जरूरी होता है. इसके अलावां बिना वाहन मालिक से मिले और वाहन के बारे में पूरी पड़ताल किए किसी भी तरह के ऑनलाइन पैसों का लेनदेन न करें. यह सभी बाइक्स दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.