बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (मौनी रॉय) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट करवाया जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वो अकसर अपने लुक्स और अंजज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने बिंदास लुक और स्टाइल से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मौनी रॉय फोटो में ब्लैक टॉप और गोल्डन स्कर्ट को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में मौनी रॉय का लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है। फैंस भी फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मौनी रॉय की ग्लैमरस फोटोज ने धूम मचा दी है। जिसे देखकर फैंस के जबरदस्त खुलापन सामने आ रहे हैं। एक्ट्रेस की वायरल फोटो को कुछ ही घंटेो में लाखों के व्यूज मिल गए हैं, वहीं कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है। एक्ट्रेस की इस फोटो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, साथ ही अपने कातिलाना अदाओं का जादू भी चला है। मौनी रॉय ने अपनी इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जीवन बहुत आश्चर्यजनक है, खासकर तब जब मुझे पता हो कि इसके साथ क्या हो रहा है।’
वर्क एम की बात करें तो तो मौनी रॉय आखिरी बार वेब सीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में नजर आई थी। मौनी रॉय की इस वेब सीरीज को खूब पसंद भी किया गया था। आपको बता दें, मौनी रॉय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से की थी। वहीं मौनी रॉय जल्दी ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाली हैं।