इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवर की श्रृंखला चल रही (फाइल फोटो )
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी, अधिकारी और सहयोगी स्टाफ मैच शुरू होने से पहले एक घुटने के बल बैठे थे, लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों से पहले ऐसा नहीं किया.
मैनचेस्टर. महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीमित ओवर की श्रृंखला के दौरान ‘ब्लैक लाइव्स मूवमेंट’ (बीएलएम – अश्वेत जिंदगी भी मायने रखती है) के समर्थन में एक घुटने के बल पर नहीं बैठने के लिए दोनों टीमों की आलोचना की.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी तीन टेस्ट और आयरलैंड के खिलाफ वनडे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ ने मैच शुरू होने से पहले एक घुटने के बल बैठने की मुद्रा बनाई थी, लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों से पहले ऐसा नहीं किया.
होल्डिंग को पसंद नहीं आई बात
वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज को यह बात पसंद नहीं आई. हाल में उन्होंने खेल में नस्लवाद के अपने अनुभव के बारे में बताया था जिसकी काफी चर्चा हुई थी. होल्डिंग ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘अब वेस्टइंडीज टीम स्वदेश लौट गयी है तो इसका यह मतलब नहीं है कि आपको इस संदेश का और इसका मतलब क्या है, उसका सम्मान नहीं करना चाहिए. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हां, अमेरिका में नस्लवाद अन्य स्थानों की तुलना में काफी ज्यादा है, लेकिन पूरी दुनिया के लोगों ने इस अभियान को फैलाने और इस संदेश को देने की जिम्मेदारी उठाई कि अब बराबरी का समय है और यह समान न्याय का समय है. ’’
होल्डिंग को पसंद नहीं आई बात