जयदेव उनादकट बने मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र के कप्तान (Jaydev Unadkat/Instagram)
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में सौराष्ट्र (Saurashtra) की 20 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे.
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) की सीनियर चयन समिति ने ऑनलाइन बैठक की, जिसके बाद एससीए ने शुक्रवार को मीडिया विज्ञप्ति के जरिये टीम की घोषणा की. टीम में सभी नियमित खिलाड़ी ( प्रेरक मांकड़, चिराग जानी, अर्पित वासवडा, विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई) मौजूद हैं.
BYE BYE 2020: टीम इंडिया के लिए बेहद खराब साल साबित हुआ 2020, नहीं मिली कोई बड़ी कामयाबी
उनादकट की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण में चेतन सकारिया और धर्मेंद्रसिंह जडेजा शामिल हैं. टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू होगा और सौराष्ट्र एलीट ग्रुप डी में सेना, विदर्भ, गोवा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ है. लीग मैच इंदौर में खेले जाएंगे.सौराष्ट्र टीम: जयदेव उनादकट (कप्तान), चिराग जानी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, अवि बरोट, हार्विक देसाई, अर्पित वसावदा, समर्थ व्यास, विश्वराज सिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक माकंड, दिव्यराज सिंह चौहान, वंदिन जिवराजनी, पार्थ भुट, अग्निवेश अयाची, कुनाल करमचंदानी, युवराज चुदस्मा, हिमालय बराड, कुशांग पटेल, पार्थ चौहान, देवांग कर्मता.