युवक की हत्या के बाद विलाप करतीं महिलाएं.
मिर्जापुर (Mirzapur) में एक बिजली के पोल (Electric pole) को लेकर हुए मामूली विवाद(Minor Dispute) में एक पक्ष ने रात में रास्ता रोककर युवक की लाठी- डंडों से पिटाई कर दी, जिसमें युवक की मौत(Death) हो गई.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 21, 2020, 3:19 PM IST
पुलिस के मुताबिक सरिया गांव के रहने वाले संजय बिंद के घर के पास ही बास का बिजली का पोल गड़ा था. इसी को लेकर पड़ोसियों से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर बीती देर रात जब संजय बिंद अहरौरा बाजार से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी घात लगाकर बैठे लोगों ने उस पर लाठी- डंडों और पत्थर से हमला कर दिया. इस पर बाइक सवार युवक जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपियों ने सरिया से युवक को बुरी तरह से पीटा, जिसमें युवक की मौत हो गई.
भदोही: सिंगर से रेप के आरोप में विधायक विजय मिश्रा का पोता विकास गिरफ्तार
मृतक के परिजन मौके पर पहुंच पाते इससे पहले हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक संजय की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. उसने बताया की मेरा बेटा किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करता था.वहीं इस मामले में परिजनों का कहना है कि बिजली का तार ले जाने के लिए उसके दरवाजे पर एक बांस का पोल गाढ़ा गया था जो उन लोगों को रास नहीं आ रहा था और कल जब संजय लौट रहा था तभी लोगों ने मौका पाकर उसकी हत्या कर दी. अब परिजन इस मामले में दोषियों को कठोर से कठोर सजा की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.