उस्मान ख्वाजा नस्लीय भेदभाव पर खुलकर बोले
ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने नस्लभेद मुद्दे पर कही बड़ी बात
- News18Hindi
- Last Updated:
September 17, 2020, 5:42 PM IST
सामने आया उस्मान ख्वाजा का दर्द
उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन जब वो छोटे थे तो वो परिवार के साथ सिडनी में बस गए थे. उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2010-11 एशेज सीरीज के आखिरी मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उस्मान ख्वाजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं जब बड़ा हो रहा था तो मुझे अकसर आलसी खिलाड़ी कहा जाता था.लेकिन मैं एकदम शांत खिलाड़ी था. लेकिन मेरे पाकिस्तानी होने की जह से मुझे अकसर आलसी कहकर बुलाया जाता था.’ उस्मान ने आगे बताया, ‘दौड़ना कभी भी मेरे लिए आसान नहीं रहा. जब भी मेरा फिटनेस टेस्ट होता था तो मैं औरों की तरह अच्छा नहीं था. और यही चीज मेरे खिलाफ इस्तेमाल होती थी. मैं इन सब चीजों से आगे बढ़ चुका हूं लेकिन ये सही नहीं है.’
IPL 2020 Schedule: जानिए आईपीएल का पूरा कार्यक्रम, Live Streaming और टीमों के बारे मेंIPL 2020: गौतम गंभीर बोले- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ये खिलाड़ी हो सकता है टीम के लिए वरदान, जिता सकता है आईपीएल
उस्मान ख्वाजा ने कहा कि उन्होंने कई बार नस्लीय टिप्पणियों का सामना किया है लेकिन जब भी उन्हें दिक्कत होती थी वो इसके खिलाफ खड़े हुए. हालांकि ख्वाजा ने ये भी कहा कि उनके जैसे विरोध करने वाले बेहद कम लोग हैं. बता दें फिलहाल उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं. ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अबतक तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 44 टेस्ट मैचों में 40 से ज्यादा की औसत से 2887 रन बनाए हैं. वनडे में भी उनके बल्ले से 42 की औसत से 1554 रन निकले हैं. 9 टी20 मैचों में ख्वाजा ने 241 रन बनाए हैं.