पाकिस्तान मूल के पहले सिख खिलाड़ी हैं महिंदर पाल (Mahinder Pal Singh) जो भारत के खिलाफ खेलना चाहते हैं
पाकिस्तान मूल के पहले सिख खिलाड़ी हैं महिंदर पाल (Mahinder Pal Singh) जो भारत के खिलाफ खेलना चाहते हैं
साल 2016 में चर्चा में आय़ा था नाम
साल 2016 में महिंदर पहली बार खबरों में आए थे जब उनका नाम मुल्तान के हाई परफॉमेंस सेंटर के लिए चुना गया था. तबसे वह डिपार्टमेंटल क्रिकेट के अलग-अलग स्तर पर खेल रहे हैं. महिंदर का कहना है कि वह चाहते हैं कि आने वाले समय में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करें. Pakpassion.net को दिए इंटरव्यू में महिंदर ने कहा, ‘मेरे लिए भारत के खिलाफ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्तव करना बहुत बड़ी बात है. हर खिलाड़ी चाहता है कि वह ऐसे मैच खेले जहां पूरी दुनिया की नजर आप पर हो. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला एक बेहद खास मौका है और आने वाले समय में मैं इसका बनना चाहता हूं.’
सिख समुदाय के होने के कारण महिंदर को कई बार भेदभाव का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के उच्चतम स्तर पर खेलने का सपना देखना नहीं छोड़ा. उन्होंन कहा, ‘मैंने काफी संघर्ष किया है और कई मुश्किल दिन देखें है. मुझ पर कमेंट किए गए और लेकिन हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं.’IPL 2020 खाली वक्त में गिटार और सिंगिंग प्रैक्टिस कर रहे स्टीव स्मिथ, देखें- VIDEO
पाकिस्तान का समर्थन करेंगे भारतीय फैन
महिंदर का कहना है कि भारत में उनके कई रिश्तेदार और दोस्त हैं. उनका कहना है कि जब भी वह पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे वह सभी लोग उनके देश को चीयर करेंगे. महिंदर ने कहा, ‘मैं बड़े मैचों में खुद को हीरो साबित करना चाहता हूं, जहां मैं सबसे शानदार टीमों के खिलाफ खेलूं. पंजाब में मेरे कई रिश्तेदार रहते हैं जिनसे मै मिलता रहता हूं. वही भारत में खासकर पंजाब में कई फैन हैं जो चाहते हैं कि मैं शानदार प्रदर्शन करूं. अगर मैं भारत के खिलाफ खेलता हूं तो वह पाकिस्तान को चीयर करेंगे.