इस साल नव वर्ष की खुशियां मनाने की इच्छा रखने वाले लोग महताब बाग ही जाएंगे.
इस बार नव वर्ष (New Year) के मौके पर पर्यटक ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार नहीं कर सकेंगे. जबकि कोरोना के नियमों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
आगरा के अन्य स्मारक आगरा फोर्ट सिकंदरा शुक्रवार को भी खुले रहते हैं. यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहेगी. ताजमहल के दीदार की हसरत पूरी करने के लिए पर्यटकों को महताब बाग, आगरा किले के सामने जाना होगा. साल के पहले दिन ही शुक्रवार है और ताजमहल बंद रहेगा, ऐसे महताब बाग में भारी भीड़ होगी. नव वर्ष की खुशियां मनाने की इच्छा रखने वाले लोग महताब बाग ही जाएंगे. महताब बाग से ताज महल साफ-साफ दिखता है और यहां आकर के लोग ताज महल की यादें सहेज सकेंगे. महताब बाग से ताजमहल की चारों मीनारें एक साथ नजर आती हैं.
जिला प्रशासन रखेगा पैनी नजर
ताज नगरी में होटलों पर रहेगी खास नजर नए साल के पहले दिन होटलों को कार्यक्रमों की अनुमति तो मिलेगी, लेकिन इसमें उपस्थित लोगों की संख्या निर्धारित कर दी गई है. किसी भी कार्यक्रम में अधिकतम 100 व्यक्ति ही रह सकेंगे. सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा. कोरोना के नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. नए साल के पहले दिन कोरोना के नियमों का उल्लंघन ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे की भी मदद लेगा.