धोनी और जीवा का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (Instagram)
यूएई में खेले गए आईपीएल की कड़वी यादों को भूलकर अब धोनी अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. इसी कड़ी में धोनी और जीवा (Ziva) का यह सुपर क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 27, 2020, 6:21 AM IST
धोनी और जीवा की कैमिस्ट्री फैन्स ने अक्सर आईपीएल के दौरान देखी है. धोनी अक्सर जीवा के साथ खेलते हुए और मस्ती करते हुए नजर आते हैं. इस नए वीडियो में भी जीवा और धोनी कुछ मस्ती करते हुए ही नजर आ रहे हैं. धोनी और जीवा के यह दो वीडियो हैं, जिन्हें साक्षी धोनी और जीवा धोनी की इंस्टा स्टोरी में शेयर किया गया है. यह दोनों ही वीडियो बेहद प्यारे हैं और फैन्स इन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं.
जीवा की इंस्टास्टोरी में शेयर वीडियो में धोनी और उनकी लाडली माइक्रोवेव में केक को बनते हुए देख क्यूट एक्सप्रेशन दे रहे हैं. केक को बनता देख जीवा और धोनी स्माइल करते हुए एक-दूसरे को हाई फाइव देते हैं. वहीं, साक्षी धोनी की इंस्टा स्टोरी में धोनी अपने पैरों पर जीवा को खड़ा करके डांस कर रहे हैं. जीवा ऐसा करते हुए बेहद खुश नजर आ रही है. दोनों ही वीडियो में जीवा और धोनी की स्पेशल बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है.
बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन के बाद धोनी अपने परिवार और दोस्तों के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे थे. साक्षी धोनी का जन्मदिन भी दुबई में ही सेलिब्रेट किया गया. साक्षी ने अपने दुबई वेकेशन ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं, आईपीएल 2020 की असफलता के बाद धोनी निराश नहीं हैं. उन्होंने बीते सीजन के सीएसके के अंतिम मैच में कहा था कि वह और उनकी टीम अगले साल नए आत्मविश्वास के साथ लौटेगी.