द कपिल शर्मा शो ‘(द कपिल शर्मा शो) में हर हफ्ते कोई ना कोई सेलिब्रिटी आता है। इस बार कपिल के शो में चार चांद लगाने वाले आशुतोष राणा और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे आने वाले हैं। हर बार की ही तरह इस बार भी शो में कपिल और कपिल शर्मा शो की पूरी टीम जमकर धमाल करने वाली है। अब आने वाले इस शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये तो हम सभी जानते हैं कि एक्टर आशुतोष राणा एक शानदार एक्टर होने के साथ साथ एक शानदार राइटर भी हैं। उन्हें इस शो में आकर कपिल के कई सवालों के मजेदार जवाब मिले। वायरल हो रहे इस प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा, आशुतोष से पूछते हैं कि- ‘क्या आपने ससुरालवालों के दबाव में आकर लिखना शुरू कर दिया है?’ कपिल का सवाल सुनकर उन्होंने कहा- ‘मैं पहले से लिखता था। पहले मैं अपने सुख के लिए लिखता था, एक अच्छीi पत्तीनी मिल होना तो जीवन में वह बंदरगाह के जैसा होता है और कठिन शत्रु मिल होना तो वह बंदरगाह में तूफान के समान होता है। ‘ आशुतोष की हिंदी सुनकर कपिल हैरान होकर वहाँ रुक जाते हैं।
इसी तरह वीकेंड पर द कपिल शर्मा शो में हर्षदीप कौर (हर्षदीप कौर) और रिचा शर्मा (ऋचा शर्मा) भी आने वाले हैं। वहीं आपको ये भी बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के आने वाले सप्ताह में हर्षदीप कौर और रिचा शर्मा अपनी आवाज से मंच पर न्यूनतम बांधने वाली हैं। यहाँ आकर हर्षदीप और रिचा अपनी पर्सनल प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बात करते हुए दिखाई देते हैं।