5 जनवरी को दीपिका पादुकोण (दीपिका पादुकोण) ने अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कोई जुबानी सेलिब्रेशन तो नहीं हुआ लेकिन दीपिका ने खास दोस्तों और अपनों को अपने बर्थडे की ट्रीट जरूर दी। वहीं इस खास मौके पर खास पूर्वानुमान भी पहुंचे और वो आलिया भट्ट (आलिया भट्ट) और रणबीर कपूर (रणबीर कपूर) थे। यूं तो दोनों की मौजूदगी ही चर्चा का विषय थी लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा आलिया की ड्रेस और उसकी कीमत की हो रही है। आलम ये है कि दीपिका की पार्टी में दीपिका की ड्रेस से ज्यादा आलिया के आउटफिट के चर्चे हैं।
कैसे आलिया का लुक था
आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में ब्लैक आउटफिट में नज़र आई थी। उन्होंने ब्लैक डेनिम के साथ ब्लैक ब्रालेट पहना हुआ था। और वो इस ड्रेस मे सा जच रही थी। ब्रालेट के स्लीव्स का डिज़ाइन भी खूब था। यही कारण था कि आलिया की ड्रेस के चर्चे इस वक्त खूब हो रहे हैं। जब आप इस ब्रालेट का रेट सुनेंगे तो खुश हो जाएंगे। क्योंकि ये ब्रालेट इतना स्पष्ट नहीं है कि इसे आप न खरीद सकें। जी हां … मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये ब्रालेट केवल 4 हज़ार रुपए का है। जिसे आप भी आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं ड्रेस के साथ आलिया ने ब्लैक बैग भी कैरी किया था।
इस लुक में नज़र आई बर्थडे गर्ल थीं
वहीं बर्थडे गर्ल यानि दीपिका पादुकोण की बात करें तो एक्ट्रेस ने भी ब्लैक कलर को ही चुना। उन्होंने ब्लैक लेदर की पैंट और ब्लैक स्वेटशर्ट पहना था तो वहीं रणवीर सिंह ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्लू डेनिम में नज़र आए। वहीं रणबीर कपूर भी इस खास मौके पर ब्रांडस हंक बनकर पहुंचे। काले जींस के साथ व्हाइट शर्ट गजब ढा रही थी। वे काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं आलिया और रणबीर ने इस मौके पर फोटोग्राफर्स को खूब पोज़ भी दिए थे।
ये भी ः तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पुरानी ‘सोनू’ की बिकिनी फोटोज वायरल, जाने के बीच पर क्लिक करें