ब्रुकलिन के रहने वाले पीटर ने अपने लिए बनाए इन रोबोट सूट को 100 फीसदी रीसाइकल की गई वस्तुओं से बनाया है. सूप के कैन, अंडे को काटने वाले स्लाइसर, टॉयलेट पेपर होल्डर और किचेन में उपयोग किए जाने वाली चीजों से इसे बनाया गया है. मगर आप इस सूट को देखकर नहीं बता पाएंगे कि इसे बनाने में ऐसी चीजें यूज की गई हैं. (फोटो: Instagram/@brooklyn_robotworks)