एनर्जी ड्रिंक में बनाया पास्ता. (pic- Facebook)
इस वीडियो को अमेरिकी जादूगर जस्टिन फ्लोम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि जादूगर फ्लोम गैस पर एक बर्तन में पास्ता बना रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 7, 2021, 10:17 AM IST
इस वीडियो को अमेरिकी जादूगर जस्टिन फ्लोम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि जादूगर फ्लोम गैस पर एक बर्तन में पास्ता बना रहे हैं. आमतौर पर पास्ता को पानी में उबालकर उसे पास्ता सॉस या अन्य सॉस के साथ बनाया जाता है. लेकिन फ्लोम ने अलग ही अंदाज में यह पास्ता बनाया.
जादूगर फ्लोम ने अपने इस पास्ता में पानी या सॉस की जगह नीले रंग का एनर्जी ड्रिंक डाला. इसी में उन्होंने पास्ता को उबाला. इसके बाद पास्ता सॉस बनाने के लिए फिर नीले रंग के इस एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल किया. इसमें उन्हें यह पास्ता बनाने में कुछ वक्त लगा.
अंत में जब यह पास्ता बनकर तैयार हुआ तो पूरा पास्ता हल्के नीले रंग का दिखने लगा. यह रंग उसे एनर्जी ड्रिंक से मिला था. इसके बाद फ्लोम अपने बनाए इस पास्ता को खाते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि उनके इस पास्ता को देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैरान दिखे तो कुछ ने इसे अच्छा बताया.अधिकांश ने इस डिसगस्टिंग करार दिया. उनके इस वीडियो को अब तक 56 लाख बार देखा गया है.