फोटो साभारः वीडियो ग्रैब/ट्विटर
Social media viral video: इन दिनों सोशल मीडिया पर दो जानवरों का रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो जानवरों को एक-दूसरे के साथ घने जंगल में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों एक-दूसरे को हग करते हुए प्यार का इजहार कर रहे हैं.
अरे नहीं देखा तो कोई बात नहीं है. इन दिनों सोशल मीडिया पर दो जानवरों का रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो जानवरों को एक-दूसरे के साथ घने जंगल में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों एक-दूसरे को हग करते हुए प्यार का इजहार कर रहे हैं. ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि इसे देखने के बाद अच्छे से अच्छे कपल भी शर्मा जाएंगे. यकीन नहीं आ रहा है तो ये VIDEO देखिए…
The heart has its reasons of which reason knows nothing
Love makes the world a much better place… pic.twitter.com/bLcJ0lvNV5— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 4, 2020
देखा आपने कैसे दोनों एक-दूसरे के बालों तो सुलझा रहे हैं. फिर हग करते हुए प्यार के पलों को आगे बढ़ा रहे हैं. इस क्यूट से वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, प्यार दुनिया को एक बेहतर जगह बनाता है … अब तक इस वीडियो पर 7 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, सैकड़ों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
So true☺️and beautiful
— Laliima VM ♀️ (@LaliimaV) October 4, 2020
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि ये बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है.
Happy Sunday
— Jitendra Bhavsar (@jitu_bhavsar) October 4, 2020
इस वीडियो ने तो एक यूजर का दिन ही बना दिया है.