
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम आधुनिक तकनीक से लैस है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 25, 2021, 5:35 PM IST
नई दिल्ली. एलएसी पर चीन के साथ जारी विवाद (India China Border issue) के बीच सोमवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आकाश-एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल (Akash-NG (New Generation) Missile) का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ओडिशा के तट से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से की गई है. आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल है, जिसका उपयोग भारतीय द्वारा उच्च पैंतरेबाजी वाले हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाएगा.