ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी एक अजगर सीमेंटेड पुलिया में मौजूद है. लोग इस आशंका से अभी भी दहशत में हैं
ग्रामीणों का कहना है कि एक सीमेंटेड पुलिया के अंदर एक या दो अजगर मौजूद हैं जो कभी भी बाहर निकल आते हैं. धूप सेंकने के बाद अजगर फिर उसी पुलिया में वापस चले जाते हैं
ग्रामीणों के जानकारी देने पर वन विभाग की टीम ग्रामसभा नंदौली पहुंची. टीम के साथ वन विभाग के अधिकारी भी आए थे. इन सभी ने गांववालों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा. वन विभाग की टीम अजगर को बोरे में भरकर चली गई. ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी एक अजगर सीमेंटेड पुलिया में मौजूद है. लोग इस आशंका से अभी भी दहशत में हैं.
इसपर वन विभाग ने कहा कि एक-दो दिन में वो उस अजगर को भी पकड़ कर अपने साथ ले जाएंगे.