डिएगो माराडोना की बेटी ने डॉक्टर्स पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है (PHOTO- AFP)
बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने से महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona Dead) ने दुनिया को अलविदा कह दिया था
- News18Hindi
- Last Updated:
November 30, 2020, 10:26 AM IST
अर्जेटीना मीडिया के अनुसार माराडोना के डॉक्टर लीयोपोल्डो के घर और क्लिनिक पर पुलिस ने छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी हुई है कि महान फुटबॉलर के इलाज के दौरान किसी तरह की लापरवाही तो नहीं गई थी. माराडोना के वकील मटियास मोरला ने उनके निधन की जानकारी को सार्वजनिक किया था. वकील ने इस मामले में पूरी जांच की मांग की है. उनके अनुसार घर पर एम्बुलेंस पहुंचने में आधे घंटे से भी अधिक समय लगा था. उन्होंने हॉस्पिटल पर देरी करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें :
एक दिन आसमान में साथ में फुटबॉल खेलेंगे, पेले ने दी माराडोना को श्रद्धांजलिDiego Maradona (1960 – 2020): फुटबॉल के एक युग का अंत
माराडोना एक ओर जहां मैदान पर एक बेहतरीन फुटबॉलर रहे, वहीं दूसरी ओर मैदान के बाहर वो कई विवादों की वजह से बदनाम भी हुए. माराडोना को शराब और नशे की लत पड़ गई थी. माराडोना ने साल 1986 में अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था. उनके एक विवादित गोल ने इंग्लैंड को जीत से महरूम कर दिया था. गोल माराडोना के हाथ से लगकर हुआ था लेकिन रेफरी यह देख नहीं सके और नतीजा अर्जेंटीना वर्ल्ड चैंपियन बना. माराडोना का यही गोल फुटबॉल इतिहास में ‘हैंड ऑफ गॉड’ के नाम से मशहूर है.