– अगर आप यूज़्ड मास्क पहनते हैं तो उसकी फिल्टर करने की क्षमता कम होती है, जिससे आपको ज़्यादा खतरा हो सकता है, बजाय मास्क न पहनने के.
– मीटर के 10 लाखवें हिस्से को माइक्राॅन कहते हैं. 10 माइक्राॅन से बड़े पार्टिकलों से बचाने के लिए मास्क कारगर होना चाहए.
– इसके साथ ही मास्क पहनने से 10 माइक्राॅन से छोटे पार्टिकलों से भी मुंह और फेफड़ों की सुरक्षा होती है.ये भी पढ़ें :- क्या भारत में फरवरी में खत्म हो जाएगा कोरोना, अगर हां तो क्यों?
मास्क न पहनने से खतरनाक है यूज़्ड मास्क
तीन लेयरों वाले सर्जिकल मास्क पहनने से होने वाले असर के बारे में किए गए अध्ययन में सूक्ष्म पार्टिकलों के फिल्टर की प्रक्रिया को देखा गया. पाया गया कि एक नए सर्जिकल मास्क की क्षमता 65 फीसदी तक होती है जबकि बार-बार इस्तेमाल करने पर इसकी क्षमता घटकर 25 फीसदी ही रह जाती है. इस स्टडी में यह भी बताया गया कि मास्क पहनने और न पहनने से किस तरह चेहरे के आसपास का एयरफ्लो अलग अलग तरह से होता है.
ये भी पढ़ें :- तालिबान कैसे होता जा रहा है लगातार अमीर, कहां से आ रहा है पैसा?
इस प्रोसेस में मास्क की फिल्टर क्षमता खास बात होती है. अब जानिए कि स्टडी में किस तरह इस बात को समझाया गया कि खराब मास्क पहनने से क्या असर होता है.

न्यूज़18 क्रिएटिव
अगर मास्क पुराना है या उसकी फिल्टर क्षमता कम हो चुकी है तो आपको किसी किस्म की सुरक्षा नहीं मिलती. 2 या 3 बार इस्तेमाल करने के बाद अगर सर्जिकल मास्क की क्षमता 30 फीसदी से कम हो जाए तो आपकी सांस में ज़्यादा एयरोसाॅल जा सकते हैं, जो मास्क न पहनने की सूरत में आपके शरीर में कम प्रवेश करते हैं. यानी इस तरह के मास्क पहनने से अच्छा है कि आप मास्क न ही पहनें.
नाक और फेफड़ों में पार्टिकल
स्टडी में कहा गया है कि हमारी नाक अपने आप ही एक तरह के फिल्टर जैसा काम करती है. बड़े पार्टिकल नाक के आसपास ही जमा हो जाते हैं और सूक्ष्म पार्टिकल ही फेफड़ों तक पहुंचते हैं. जब आप अच्छी क्वालिटी का मास्क लगाते हैं तो मास्क बड़े पार्टिकलों को रोक लेता है. इससे होता यह है कि नाक का कुदरती फिल्टर कुछ सूक्ष्म पार्टिकलों को रोकने का काम भी कर पाता है. इससे फेफड़ों की सुरक्षा नुकसानदायक सूक्ष्म पार्टिकलों से भी हो जाती है.
ये भी पढ़ें :- Epic : आपके मोबाइल में कैसे आएगा वोटर कार्ड, क्या है चुनाव आयोग का प्लान?
मास्क में लेयर्स और फोल्ड्स यानी चुन्नट होने से फायदा यह होता है कि ज़्यादा सघन पार्टिकल इन्हीें में डिपाॅज़िट हो जाते हैं. इस स्टडी के तमाम ब्योरों का सार यही है कि अगर आप मास्क पहन रहे हैं तो साफ सुथरा और अच्छी क्वालिटी का पहनें. बार बार यूज़ किया हुआ या कम क्ष्ज्ञमता का मास्क पहनने से आपके फेफड़ों को खतरा हो सकता है. यह एक गलतफहमी ही है कि किसी भी तरह का मास्क कैसे भी पहन लेने से सुरक्षा हो जाती है.