राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) ट्रेनिंग के दो सत्र होंगे.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) ट्रेनिंग के दो सत्र होंगे.
उधर, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में गजब की तस्वीर सामने आई. जहां वाराणसी में तैयारियों की पोल उस समय खुली जब कर्मचारी वैक्सीन को साइकिल पर लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां पर वैक्सीन रखे जाने की बात कही जा रही है. हालांकि वहां पुलिस की तैनाती जरूर की गई थी. लेकिन वैक्सीन को अस्पताल तक पहुंचाने की पूरी तैयारी नहीं की गई.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने आज डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में वैक्सीनेशन के ड्राई रन का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए ड्राई रन को पूरी गंभीरता एवं प्रतिबद्धता से करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/qGjBDnvW1P— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 5, 2021
वाराणसी के चौकाघाट कोरोना वैक्सीन केंद्र से महिला अस्पताल साइकिल से पहुंचाई गई. वहीं महिला अस्पताल में जब वैक्सीन पहुंची तो वहां भी तैयारी नहीं थी. जिसे लेकर प्रशासन में हड़कंप है. बता दें कि प्रदेश के 750 शहरी व 750 ग्रामीण क्षेत्रों में बने टीकाकरण केंद्रों पर ड्राई रन कर खामियों को तलाशा जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि वैक्सिनेशन ट्रेनिंग के दो सत्र होंगे. इस दौरान दो टीमें एकसाथ टीकाकरण करेंगी. एक सत्र में 25 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा.
कल्याण सिंह के जन्मदिन पर बधाई देने उनके आवास पहुंचे सीएम योगी, बताया जुझारू राजनेता
इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल, लोक बंधु अस्पताल के अलावा माल, मलिहाबाद, इंदिरा नगर, काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहारा हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है.