सीरिया में कोरोना टीका को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rumors About Coronavirus Vaccine in Syria: सीरिया में यह कहा जा रहा है कि इन वैक्सीनों (Covid-19 Vaccine) के कारण बांझपन (Infertility), डीएनए (DNA) में गड़बड़ी के साथ लोगों की बड़ी संख्या में मौत भी हो सकती है. इस तरह का दुष्प्रचार सुन्नी मुसलमान बहुल क्षेत्र उत्तर-पश्चिम सीरिया में भी चल रहा है जहाँ फेक न्यूज की बाढ़ आई हुई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 21, 2020, 3:51 PM IST
सामाजिक कार्यकर्ता और डॉक्टर लोगों को समझाने में जुटे
उत्तर-पश्चिम सीरिया में कई डॉक्टरों, मानवतावादी और सहायता कार्यकर्ताओं ने मीडिया को बताया कि वे सीरिया में विद्रोहियों के क्षेत्रों में भी आम लोगों को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह वायरस वास्तविकता में और बहुत खतरनाक है.
इन मोर्चो पर पेश हो रही दिक्कतएक सीरियाई विपक्षी एनजीओ की सहायता समन्वय इकाई में टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख डॉ. मोहम्मद सलेम का कहना है कि जिन लोगों ने अपने बच्चों को मरते देखा है और अपने परिवारों को नष्ट होते देखा है उनके लिए एक ऐसे वायरस पर यकीन करना मुश्किल है जो आँखों से दिखाई नहीं देता. यह एनजीओ उत्तर-पश्चिम सीरिया में कोरोनावायरस स्थिति पर डेटा के कुछ विश्वसनीय स्रोतों में से एक है.
समाज के प्रमुख लोगों द्वारा फैलाई जा रही हैं भ्रांतियां
समाज की उन मशहूर हस्तियों द्वारा बहुत से आधारहीन दावे पेश किये जा रहे हैं जिनकी बहुत लम्बी चौड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे तथ्य या आरोप इनके द्वारा साझे किये जा रहे हैं जो तथ्यहीन हैं या जो बिना किसी तरह के शोधप्रक्रिया से गुजर कर सामने आए हैं. ये सब निरर्थक बातें उस वायरस के बारे में की जा रही हैं जिसके कारण करोड़ों लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. एक स्व-घोषित स्वतंत्र राजनीतिक शोधकर्ता जिनका अकाउंट ट्विटर पर वेरीफाइड है, ने अपने 98000 फॉलोवर्स को कहा कि अगर एक वायरस उन्हें नहीं मार पाया तो उसकी वैक्सीन उन्हें जरूर मार देगी.
इडलिब में अफवाहों का बाजार है गर्म
सीरिया के एक शहर इडलिब में व्हाट्सप्प पर एक मैसेज वायरल हो गया है जिसमें “एक अमेरिकी खुफिया अधिकारी की लीक हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग” के हवाले से यह कहा गया है कि इस वायरस को पृथ्वी से जनसंख्या कम करने की योजना को लेकर है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कोरोना वायरस से जनसंख्या नहीं घटी तो उसके वैक्सीन से निश्चित रूप से लोगों की मौतें होंगी.
ये भी पढ़ें: जर्मनी और फिनलैंड ने IS लड़ाकों की पत्नियों और बच्चों की घर वापसी कराई
जापान ने बढ़ाया सैन्य बजट, चीन से मुकाबले के लिए फाइटर प्लेन बनाने की तैयारी
इडलिब में झूठ के मामलों से निपटने के लिए सीरियाई सिविल डिफेंस कोरोनोवायरस टास्क फोर्स के साथ काम कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय टीमें वैक्सीन के खिलाफ आम आशंकाओं, अफवाहों और गलतफहमी को दूर करने के लिए प्रभावी रणनीतियां बना रही हैं.