यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डीजीपी एचसी अवस्थी ने हरियाणा सीमा से लगे जिलों की पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों की सघन मॉनिटरिंग की जाए.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 27, 2020, 11:31 AM IST
किसानों के आंदोलन के मद्देनजर गाज़ियाबाद में मेट्रो सेवा 2 बजे तक बंद हैं.जिसके चलते यहां लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.लोग मेट्रो स्टेशन पहुच रहे हैं लेकिन मेट्रो सेवाओ के दोपहर तक बन्द होने के चलते इसका इस्तेमाल नही कर पा रहे हैं और अन्य साधनों का इस्तेमाल करने पर मजबूर है. लोगों का कहना है कि मेट्रो के बन्द होने की कोई पूर्व जानकारी उन्हें नही मिली थी.जिसके चलते वो मेट्रो स्टेशन पहुच गये.
बता दें कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान अपने आंदोलन के क्रम में दिल्ली की सीमाओं तक आ पहुंचे हैं. किसानों के दिल्ली-मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सरकार को एक पत्र लिखा है. दिल्ली पुलिस ने सरकार से मांग की है कि आंदोलन को देखते हुए उन्हें दिल्ली के 9 स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने की सुविधा दी जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार किए गए किसानों को वहां रखा जा सके. गौरतलब रहे कि दिल्ली से सटे कई बॉर्डर पर किसान पहुंच गए हैं. कृषि कानूनों का विरोध करते हुए पंजाब और हरियाणा से हजारों की संख्या में किसान ‘दिल्ली मार्च’ पर आगे बढ़ रहे हैं.
कृषि मंत्री ने ट्वीट कर की किसानों से अपीलइस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर किसानों से अपील की है. उन्होंने कहा नए कानून बनाना समय की आवश्यकता थी, आने वाले कल में ये नए कृषि कानून, किसानों के जीवन स्तर में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं. नए कृषि कानूनों के प्रति भ्रम को दूर करने के लिए मैं सभी किसान भाइयों एवं बहनों को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं.
सिंघू बॉर्डर पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
सुरक्षाबलों ने तमाम तरह के उपायों को अपनाकर किसानों को सिंघू बार्डर पर कुछ पीछे धकेल दिया है, लेकिन हजारों की संख्या में पहुंचे किसान लगातार राजधानी में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं पुलिस और सुरक्षाबल के जवान किसानों को किसी भी कीमत में दिल्ली में नहीं घुसने देना चाहते हैं. बता दें इससे पहले आज सुबह किसानों का जत्था हरियाणा के पानीपत से आगे बढ़ा. इन्हें रोकने के लिए सोनीपत के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है. लेकिन किसानों को रोकने में सुरक्षाबल नाकाम दिखाई दे रहे हैं. सभी किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ लगातार दिल्ली की ओर बढ़ते रहे. आंदोलनकारी किसान किसी भी कीमत पर दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों को ऐसे कंट्रोल कर रही दिल्ली पुलिस
दिल्ली बॉर्डर पर ही किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कंटीले तारों के बंडल मंगवाए हैं, जिन्हें बेरिकेड्स के आगे बांधा गया है. इसके अलावा पुलिस ने वॉटर कैनन मंगवाए हैं, साथ ही सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्ता भी जाम कर दिया है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों के किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.