ज़्यादातर अरब और मध्य पूर्व के देश (खास तौर से मुस्लिम वर्ल्ड) इस लिस्ट में शामिल हैं. मिस्र, सीरिया, जॉर्डन, यूएई, सऊदी अरब, कतर, यमन, ईरान, लेबनान, इज़राइल, लीबिया, मॉरिटैनिया और इंडोनेशिया ऐसे देश हैं, जहां सिविल मैरिज यानी अलग धर्म में शादी मान्य नहीं है. इज़राइल, सीरिया और लेबनान जैसे देश इस्लाम, ईसाई, यहूदी जैसे धर्मों को तो मान्यता देते हैं लेकिन एक ही धर्म में आपस में ही शादियों की इजाज़त है. (इमेज: Wikicommons से साभार)