लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने और कई बेरोजगारों को काम दिलवाने के कारण बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं। तो दरियादिली ने सोनू ने अपने फैन्स के दिल वो जगह बना ली है जिसका अन्य कोई स्टार केवल कल्पना ही कर सकता है।
तेलंगाना: सिद्दीपेट के डब्बा टांडा गांव के स्थानीय लोगों ने अभिनेता सोनू सूद के परोपकारी कार्यों को मान्यता देने के लिए एक मंदिर का निर्माण किया है।
एक स्थानीय व्यक्ति कहता है, “उसने महामारी के दौरान इतने लोगों की मदद की। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमने उसका मंदिर बनवाया है।” (2020/12/20) pic.twitter.com/XZoj6x55pq
– एएनआई (@ANI) 20 दिसंबर, 2020
यही कारण है कि अब सोनू को लोग पूजने भी लगे हैं। हाल ही में तेलंगाना में लोगों ने सोनू का मंदिर बनवा दिया। यह मंदिर तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले के डुबासी टांडा गांव में गांववालों ने बनवाया है ताकि लोग सोनू द्वारा दिखाई गए दरियादिली के बारे में ज्यादा जान सकें। मंदिर में सोनू की मूर्ति भी लगवाई गई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
इस लायक नहीं हैं सर।
विनम्र ???? https://t.co/tX5zEbBwbP– सोनू सूद (@SonuSood) 21 दिसंबर, 2020
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस गांव के एक प्रवासियों ने बताया, सोनू ने महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की। यह हमारे लिए अपमान की बात है कि हमने उनका मंदिर बनाया। इस मंदिर के बारे में सुनकर सोनू खुद को रोक नहीं पाया और उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, यह बेहद खुशी का पल है लेकिन इसके साथ मैं ये भी कहूंगा कि मैं इसके काबिल नहीं हूं। मैं बस एक आम आदमी हूं जो अपने भाई-बहनों की मदद कर रहा है। सोनू ने सैटेलाइट पर इस बारे में लिखा, मैं आप सबका आभारी हूं, लेकिन मैं इसके काबिल नहीं हूं।
इससे पहले ये खबरें थीं कि लोगों की मदद करने में लगे सोनू ने मुंबई की अपनी कई प्रॉपर्टी मॉर्टगेज करवाई हैं ताकि वह 10 करोड़ रुपए जुटा सके और उसे अप्रवासी मजदूरों, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद कर सके।