उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराधियों, हिस्ट्री शीटर और माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में गैंगस्टर (Gangster) अनीश पाशू और उसके बेटे की संपत्ति कुर्क करने के बाद बाप बेटे दोनों ने अदालत मं आत्मसमर्पण कर दिया है. कोर्ट (Court) ने दोनों को जेल (Jail) भेज दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 23, 2020, 11:01 PM IST
करोड़ों रुपये की कीमत की संपत्ति कुर्क करने और पुलिस के लगातार दबाव के चलते पिता-पुत्र को न्यायालय के समक्ष समर्पण करना पड़ा है. पाशू ने औरैया में तो उसके बेटे ने इटावा के न्यायालय में समर्पण किया है. कोर्ट ने दोनों को जिला कारागार भेज दिया है. अब पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने की कवायद में जुट गई है. पाशु के खिलाफ 45 और बेटे इरफान के खिलाफ 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं.
मेरठ: महिला किसानों के हौसले को सलाम, किसी ने रेशम तो किसी ने गन्ना उत्पादन में मनवाया लोहा50 हजार के इनामी हिस्ट्री शीटर अनीस उर्फ पाशू और उसके पुत्र इरफान उर्फ मुन्ना को पुलिस तमाम कोशिशों के बावजूद पकड़ नहीं सकी. पाशू के पुत्र इरफान उर्फ मुन्ना पर कई अभियोग विचाराधीन हैं. सोमवार को पुलिस ने उसकी शहर में करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी थी. सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला के मामले में रिमांड पर लेने का प्रयास न्यायालय से किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराधियों, हिस्ट्री शीटर और माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है. योगी सरकार आने के बाद से प्रदेश के अपराधी एनकाउंटर के डर से खुद सरेंडर कर रहे हैं या फिर उत्तर प्रदेश छोड़कर बाहर जा रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री मीडिया में कई बार अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को सुधरने के लिए कहा था. उसके बाद से उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हो रहे एनकाउंटर को देखते हुए प्रदेश के अपराधी आत्मसमर्पण कर रहे हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं.