अमेरिका एयरलाइन्स को कोरोनाकाल में बहुत ज्यादा घाटा हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
American Airlines In A Big Loss: अमेरिकी परिवहन सुरक्षा प्रशासन (Transportation Security Administration) ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी सरकार ने 2020 में हवाई अड्डे की चौकियों पर 500 मिलियन कम लोगों की जांच की जो 2019 के मुकाबले 61% कम है. इसका कारण क्योंकि कोरोनवायरस महामारी के दौरान हवाई यात्रा का कम होना है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 5, 2021, 11:59 AM IST
फिर से बढ़ेंगी हवाई यात्राएं
टीएसए ने एक बयान में कहा कि उसका अनुमान है कि दैनिक हवाई यात्रा की संख्या अब लगातार बढ़ेगी और मौसम के अनुसार लोग अब आते रहेंगे. अमेरिका के लिए एयरलाइंस एक उद्योग व्यापार समूह की तरह है. अमेरिकन एयरलाइन्स ने कहा है कि दिसंबर के मध्य अमेरिकी एयरलाइन यात्रियों की संख्या 2019 की तुलना में 57% कम थी. घरेलू हवाई यात्रा में 56% और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा में 66% की गिरावट बताई जा रही है. कई एयरलाइन्स को नहीं लगता कि टीकाकरण होने तक हवाई यात्राओं की संख्या में कोई बड़ा उलटफेर होगा.
नौ महीनों में 36 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआप्रमुख एयरलाइनों को 2020 के पहले नौ महीनों में 36 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ. अमेरिकी कांग्रेस कोविड-19 राहत पैकेज के हिस्से के रूप में नए पेरोल सहायता में $15 बिलियन की मंजूरी दी है ताकि 31 मार्च तक हजारों कामगारों को वेतन दिया जा सके.
ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में 8 साल की बच्ची से रेप, 3 साल कम की गई बलात्कारी की सजा
VIRAL VIDEO: दुबई के प्रिंस ने साइकिल से शुतुरमुर्ग के साथ लगाई रेस
अमेरिकी परिवहन विभाग ने बिसनेज यात्राओं के बारे में कहा कि ये सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं. पिछले वर्ष के इसी सप्ताह की तुलना करें तो पिछले साल हवाई जहाज 89 % थे जबकि इस साल केवल 69 % हवाई जहाज कार्यरत हैं. अमेरिका के 20 प्रमुख विदेशी स्थलों में से 14 पर यात्राएं अक्टूबर में 90% या उससे भी ज्यादा कम हो गई हैं.